Logo
Header
img

होटल कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई थी मौत

हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक होटल की तीसरी मंजिल से कर्मचारी के गिरने का वीडियो सामने आया है। घायल अवस्था में उठने के बाद होटल का कर्मचारी सीढि़यों से चढ़कर अपने कमरे में लेट गया, जहां उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद होटल का कर्मचारी की मौत की तस्वीर साफ हो गई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें कर्मचारी शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय नीरज निवासी घोरपुर टिहरी गढ़वाल ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के समीप बने एक होटल में बीते करीब छह महीने से नौकरी कर रहा था। 31 दिसंबर की देर रात शराब के नशे की हालत में होटल की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। वह अनियंत्रित होकर सीधे नीचे आ गिरा। जिस जगह पर वह नीचे आकर गिरा उस जगह पर एक सीढ़ी रखी हुई थी, जिसकी वजह से नीरज सीधे जमीन पर नहीं टकराया, जिस कारण उसके शरीर में चोटें आई। वह किसी तरह उठकर सीढि़यों से चलकर ऊपर अपने कमरे में जाकर लेट गया। दूसरे दिन दोपहर तक भी जब वह कमरे से काम पर नहीं आया तो साथी कर्मचारी उसे उठाने उसके कमरे में गए लेकिन देखा तो नीरज मृत पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बीते दिन पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज चेक किए, जिसमें नीरज तीसरी मंजिल से गिरने के बाद उठकर सीढि़यों से जाता हुआ नजर आ रहा है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नशे की हालत में होटल कर्मचारी होटल की तीसरी मंजिल से गिरा और फिर उठकर अपने कमरे में चला गया। जहां उसकी मौत हो गई।
Top