सागर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार को सागर पहुंच रहे है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ. यादव प्रात: 11.30 बजे सागर सर्किट हाउस आएंगे।
उसके पश्चात प्रात: 11.45 बजे सर्किट हाउस से पदमाकर सभागार के लिए प्रस्थान करेगे। दोपहर 12 बजे श्री पदमाकर सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के राज्यस्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर एक बजे पदमाकर सभागार से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया पहुंचेगे। यहां खेल परिसर एवं 6 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.20 बजे मकरोनिया से छतरपुर सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।