झारखंड हाई कोर्ट ने संजीवनी बिल्डकॉन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित रांची के दो सर्किल ऑफिसर (सीओ) कृष्ण कुमार एवं ओम प्रकाश यादव की क्रिमिनल रिवीजन में सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले की सुनवाई मंगलवार को हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में हुई। इन दोनों सर्किल ऑफिसर पर आरोप था कि इन्होंने अपने सीईओ पद का दुरुपयोग करते हुए रकबा से ज्यादा जमीन का म्यूटेशन किया। साथ ही संजीवनी बिल्डकॉन को फायदा पहुंचाया। सीबीआई ने इनके खिलाफ एक ही मामले में तीन- तीन एफआईआर दर्ज किये थे। इन दोनों सीओ की ओर से हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन दायर कर अपने खिलाफ दर्ज केस को निरस्त करने का आग्रह हाई कोर्ट से किया गया था। कृष्ण कुमार नगड़ी में सीओ पद पर थे। कृष्ण कुमार और ओम प्रकाश यादव के खिलाफ दर्ज तीन-तीन केस पर बहस हुई। सीबीआई की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार ने पैरवी की। याचिकाकर्ता कृष्ण कुमार की ओर से अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण एवं जयशंकर तिवारी ने पैरवी की।