Logo
Header
img

दो मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर, लोको पायलट की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल में मंगलवार सुबह बड़ा हादया हो गया। यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर के बाद इंजन में आग लग गई। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना से रेल यातायात बाधित हुआ है। इस संबंध में तत्कालीन मिली जानकारी अनुसार घटना सुबह करीब सवा सात बजे की है। हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए हैं। घटना की खबर लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी चौकन्ना हो गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
Top