हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण
चंडीगढ़, 17 मार्च । हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज (शुक्रवार) शुरू होगा। पहले चरण में वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 फरवरी को भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का बजट पेश किया था। पिछले साल की तरह इस बार भी मनोहर सरकार ने बजट सत्र को दो चरणों में शुरू करने का निर्णय लिया था।
दूसरे चरण का सत्र 23 मार्च तक चलेगा। इस दौरान बजट पर चर्चा होगी और मुख्यमंत्री अपना जवाब देंगे। इस दौरान सरकार कई विधेयक भी पारित कराएगी। सरपंचों की एक एसोसिएशन ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। इसे लेकर सदन के भीतर और बाहर हंगामा होने के आसार हैं।