Logo
Header
img

हरियाणा में अन्तोदय परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

-मुख्यमंत्री ने लांच किया हर घर-हर गृहिणी योजना का आनलाइन पोर्टल


-लगभग 50 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ


-महिलाओं को होगा सालाना 1500 करोड़ का लाभ


चंडीगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के पर्व पर जींद में हुए सम्मेलन में की गई घोषणा को अमली रूप देते हुए सोमवार को चंडीगढ़ में हर घर- हर गृहिणी योजना का ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया। इस योजना से प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और अंत्योदय के जीवन को सुगम बनाना है। इसी कड़ी में पोर्टल के तहत लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 रुपये अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ता घर बैठे ही एक बार ही साइट पर पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ता वर्ष में 12 सिलेंडर भरवा सकते हैं। गैस सिलेंडर भरवाने पर शेष राशि (500 रुपये से अधिक) प्रत्येक मास उनके खाते में वापस डाली दी जाएगी। इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी।


इस अवसर पर खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशीमा बराड़, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ मौजूद रहे।

Top