Logo
Header
img

गुरुकुल विवि में निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

 गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा खादी महोत्सव के अन्तर्गत जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के सभागार में निबन्ध प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनसीसी के 50 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। एनसीसी कैडेट्स को खादी के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वृत्त चित्र (डोक्यूमेंट्री फिल्म) के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया।

समविश्वविद्यालय एनसीसी यूनिट के प्रभारी कैप्टन डा. राकेश भूटियानी ने कैडेटों से कहा कि खादी हमारे देश का मूल परिधान होने के साथ-साथ हमारे स्वाभिमान का प्रतिक है। भारत सरकार द्वारा खादी के परिधानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में आवश्यकता है कि हमारी युवा पीढ़ी भी सरकार के इस अभियान से जुड़कर खादी के परिधानों की ओर आकर्षित हो, इससे जहां एक तरफ स्वदेशी परिधानों की बिक्री में वृद्धि होगी, वहीं इस उद्योग से जुड़े हमारे ग्रामीण परिवेश के लोगों को सीधे रोजगार के क्षेत्र में अधिक आय के संसाधन उपलब्ध होंगे। डा. भूटियानी ने बताया कि आयोजित की गयी प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा निर्णायक मण्डल द्वारा शीघ्र कर कैडेट्स को समविश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अवसर पर 31 यूके बटालियन से शिव बहादुर, विभाग के संकित कुमार, रजत चौबे एवं एनसीसी कैडेट्स मोहित गोसाई, अमित मेहरवाल, अभिनव पटेल, साक्षी, सौम्या, प्रिया आदि ने सहयोग किया।

Top