घर वालों की डांट से नाराज होकर घर से गई बच्चियों को पुलिस ने यूपी के लक्सर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चियों के सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने जहां राहत की सांस ली वहीं परिजनों की भी जान में जान आई। उन्होंने पुलिस का बच्चियों के मिलने पर आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ी खुर्द लक्सर निवासी असरफ व मुस्तकीम ने 11 नवम्बर को पुलिस को तहरीर देकर अपने दो नाबालिग बच्चियों जो 12 व 14 वर्ष की हैं, के घर वालों की डांट से नाराज होकर कही चले जाने के संबंध में शिकायती दर्ज करायी। बच्चियों के गुम होने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बच्चियों की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमाें से बच्चियों का पता लगाने की कोशिश की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चियों को यूपी के चंदौसी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चियों की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।