Logo
Header
img

जम्मू के सिदडा में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू

जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू जिले के सिदडा इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि दो-तीन आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि सिदडा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान छुपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Top