Logo
Header
img

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गुजरात को कांस्य पदक

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पुरस्कार- 2024 की जानकारी देते हुए प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि गुजरात को 14 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। ‘एक जिला, एक उत्पाद’ पहल का उद्देश्य देश के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करना है।

मंत्री ने बताया कि गुजरात सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने हेतु डीपीआईआईटी (Department of Promotion of Industry and Internal Trade) के सहयोग से कुल 90 उत्पादों का चयन किया गया। इनमें कुटीर उद्योग के तहत हथकरघा और हस्तशिल्प के कुल 31 उत्पाद, कृषि-सहकारिता और मत्स्य पालन विभाग के तहत कुल 33 उत्पाद तथा उद्योग विभाग के अंतर्गत कुल 26 उत्पादों को शामिल किया गया।

उल्लेखनीय है कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत प्रत्येक जिले से अनोखे उत्पाद का चयन किया जाता है। इसकी ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ प्रदान कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में गुजरात सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Top