गोलाघाट, 10 फरवरी (हि.स.)। गोलाघाट जिले के बादुलीपार में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर शुक्रवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान देरगांव मिलनपुर निवासी प्रांजल हजारिका के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार घटना उस वक्त हुई, जब युवक मोटरसाइकिल से बोकाखात की ओर से देरगांव की तरफ आ रहा था। हालांकि, दुर्घटना कैसे हुई, इसका पता अभी तक ठीक-ठीक नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।