Logo
Header
img

एमएलसी चुनावः गोरखपुर विश्वविद्यालय में मतगणना जारी

गोरखपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए 30 जनवरी को डाले गए मतों की गणना गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। नतीजे देश शाम तक आने की संभावना है। पर्यवेक्षक रणवीर प्रसाद, रिटर्निंग अफसर एवं मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी और सहायक रिटर्निंग अफसर एवं अपर आयुक्त अजयकांत सैनी स्वयं मतगणना की निगरानी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 17 जिलों में इस चुनाव के लिए कुल 321 बूथ बनाये गये थे। निर्वाचन क्षेत्र के कुल 17 जिलों में सिर्फ 43.19 प्रतिशत मतदान हो सका था। बहराइच में 49.52 प्रतिशत, श्रावस्ती 49.38, गोंडा 49.51, बलरामपुर 60.80, अयोध्या 40.76, सुल्तानपुर 48.56, अमेठी 38.62, अंबेडकरनगर 53.92, बस्ती 45.23, सिद्धार्थनगर 50.41, संत कबीरनगर 51.74, आजमगढ़ 50.16, मऊ 37.48, गोरखपुर 33.83, महाराजगंज 39.06, कुशीनगर 45.57 और देवरिया मे 36.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान बलरामपुर में 60.08% और सबसे कम गोरखपुर में 33.83% हुआ था।
Top