Logo
Header
img

गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसे

गाजियाबाद, 15 फरवरी (हि.स.)। खोड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत वन्दना एन्कलेव के बिहारी कॉलोनी में बुधवार को एक सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। उन्हें दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि धनंजय सिंह के घर में बुधवार की सुबह सात बजे अचानक गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पहुंची। झुलसे लोगों को इलाज के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि गैस का रिसाव होने से सिलेंडर विस्फोट की घटना हुई है, जिसमें धनंजय सिंह सहित उनके परिवार के कुल चार झुलस गए हैं।
Top