Logo
Header
img

गैंगस्टर विक्की गौंडर के पिता ने की आत्महत्या

चंडीगढ़, 9 फरवरी (हि.स.)। पंजाब पुलिस के साथ एनकांउटर में मारे गए गैंगस्टर विक्की गौंडर के पिता ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिनाख्त के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि गौंडर के पिता ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर कभी डिस्कस थ्रो का बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करता था। मुक्तसर जिले के सरांव बोदला गांव के रहने वाले हरजिंदर भुल्लर ने वर्ष 2008 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। करीब दस साल तक अपराध की दुनिया सक्रिय विक्की गौंडर एनकांउटर में मारा गया था। इस बीच पुलिस को गौंडर के पिता का शव मलोट श्रीगंगानगर रेलवे ट्रैक पर मिला। जिसकी शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया था। देर रात उसकी पहचान मृतक गैंगस्टर विक्की गौंडर के पिता महल सिंह निवासी सरावा बोदला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Top