मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने बुधवार को प्रेस के माध्यम से कुछ लोगों के गांधी उद्यान बेलवाटिका में जाकर हंगामा करने की निंदा की थी। इस संबंध में गुरुवार को परिसदन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नगर व युवा मोर्चा की जिला कमेटी ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि वहां कुछ लोग नहीं गए थे, बल्कि गांधी उद्यान में पूरा झामुमो युवा मोर्चा और नगर कमेटी पहुंची थी और उनके इस बयान की निंदा करते हैं।
कहा गया कि निजी लोगों को गांधी उद्यान में लूटने की छूट दे दी गई है, जिसे हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व मेयर द्वारा कहा गया कि मिक्की माउस और बैटरी कार का शुल्क मात्र 20 है जो बिल्कुल झूठ है। हम लोगों के पास प्रमाण है कि मिकी माउस और बैटरी कार वाले बच्चों के माता-पिता से 50 रुपये शुल्क के तौर पर वसूल रहे थे और इसके बदले उसकी कोई रसीद भी नहीं दे रहे थे, जिससे प्रतीत होता है कि पूर्व मेयर के चहेते लोग मनमानी तरीके से आम जनता से पैसे लूटने का काम कर रहे हैं।
झामुमो के युवा नेताओं ने कहा कि मॉर्निंग वॉक करने वाले नागरिकों से शुल्क वसूला जा रहा है जो सरकारी पार्क में आम जनता से कहीं भी नहीं लिया जाता है। हम लोग उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी आवेदन दे चुके हैं। इस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में झामुमो महानगर कमेटी के अध्यक्ष रंजीत जायसवाल, सचिव छोटू त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विशाल सिन्हा (मोनू), युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला, सचिव आशुतोष विनायक, कोषाध्यक्ष देवानंद भारद्वाज, जिला कमेटी से संगठन सचिव अनुराग सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह उपस्थित थे।