Logo
Header
img

इंदौर शहर में 11 स्थानों पर लगेगा निशुल्क कोवैक्सीन टीका

इंदौर, 3 जनवरी (हि.स.)। शहर में आज यानी कि मंगलवार को 11 स्थानों पर निशुल्क कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिन लोगों ने कोरोना के पहले और दूसरे टीके के रूप में कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाई है उन्हें निशुल्क सतर्कता डोज लगवाने के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द कोविशिल्ड वैक्सीन भी उपलब्ध होने लगेगी। इसके बाद इसे भी शासकीय टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से निशुल्क लगाया जाएगा। ये हैंं शहर में मुख्य टीकाकरण के स्थान शहर में मंगलवार को जिन टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क कोवैक्सीन टीका लगाया जाएगा उनमें हुकमचंद अस्पताल, राजेंद्र नगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, एमओजी लाइंस शहरी स्वास्थ्य केंद्र, मल्हारगंज अस्पताल, मांगीलाल चूरिया अस्पताल, बाणगंगा अस्पताल, अरण्य नगर अस्पताल, सिंधी कालोनी स्थित भंवरकुआ अस्पताल, खजराना स्वास्थ्य केंद्र, पीसी सेठी अस्पताल और एमवायएच अस्पताल शामिल हैं। इन सभी 11 टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन के 200-200 टीके उपलब्ध करवाए गए हैं। 25 लाख से अधिक लोगों ने पात्रता के बाद भी नहीं लगवाया टीका इंदौर में अब भी 25 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने पात्रता होने के बावजूद अब तक कोरोना का सतर्कता डोज ही नहीं लगवाया है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को सतर्कता डोज निशुल्क लगाने की घोषणा की थी। सात बार कोरोना टीकाकरण महाअभियान भी संचालित हुआ बावजूद इसके लोग सतर्कता डोज लगवाने टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंचे।
Top