Logo
Header
img

रायपुर -मेकाहारा में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

रायपुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में बुधवार की शाम क्षेत्रीय कैंसर संस्थान पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के चिकित्सकों ने सौजन्य मुलाकात की। डॉ. मंजूला बेक के नेतृत्व में आए चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को उनकी टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में लगाए गए निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर की जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि 2 फरवरी को मेकाहारा में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के छात्रों और कर्मचारियों के द्वारा 4 फरवरी को कैंसर के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप चंद्राकर, डॉ. राजीव रतन जैन, डॉ. अखिलेश साहू, डॉ. उमेश देवांगन, डॉ. सान्या तनेजा और पी. सोनी मौजूद थे।
Top