Logo
Header
img

दो वाहनों के बीच टक्कर, चार व्यक्ति घायल

नगांव (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिला के कोलियाबोर इलाके में दो वाहनों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कोलियाबोर के कुंवारीटोल चाराली में सिलघाट की ओर से आ रही कार (एएस-12एए-0867) और उलूबनी की ओर से सब्जी लेकर आ रही मैक्सिमो वाहन (एएस-02डीसी-0957) के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में चार व्यक्ति घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे कोलियाबोर पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए कोलियाबोर महकमा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Top