Logo
Header
img

आकाशीय बिजली गिरने से इक्तालीस भेड़-बकरियों की मौत

जिले के बीठनोक गांव में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 41 भेड़- बकरियों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार श्रीकोलायत तहसील के बीठनोक में सुबह से रूक-रूककर धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। इसी दौरान दोपहर अचानक तेज बिजली कड़की। कोई कुछ समझता उससे पहले गांव की रोही में एक पेड़ धधककर काला हो गया। देखते ही देखते पेड़ के नीचे खड़ी विजय सिंह की भेड़-बकरियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सरपंच आसूसिंह, पूर्व सरपंच दुर्गाप्रसाद पुरोहित, नरेन्द्रसिंह भाटी सहित गांव के लोग पहुंच गए। इन लोगों ने पशुपालक विजयसिंह को ढांढस दिलाया। मौके से अधिकारियों-नेताओ को भी फोन किए। दुखी पशुपालक को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग भी उठाई।


Top