Logo
Header
img

कैंसर पीड़ित पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू वाराणसी पहुंचे

बाबा विश्वनाथ और शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के दरबार में लगायेंगे हाजिरी,बाबा के दरबार में आने के लिए बीमार पत्नी से किया था वादा

 पूर्व क्रिकेटर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू कैंसर से पीड़ित पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाने के पहले पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं अपनी धर्म पत्नी के साथ धर्मस्थली पर आया हूं। मैं कोई प्रचार करने नहीं आया हूं। यह मेरी निजी धार्मिक यात्रा है। राजनीतिक सवालों को टालते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं काशी से कुछ ऐसा लेकर पंजाब जाना चाहता हूं जो शरीर और इंद्रियों से परे हो। बीमार पत्नी के साथ लहुराबीर हथुआ मार्केट स्थित एक होटल में ठहरे पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के शरण में 3-4 दिन बिताना चाहता हूं। शक्तिपीठ माता विशालाक्षी का दर्शन करने आया हूं। बाबा विश्वनाथ का नया धाम देखना चाहता हूं।

गौरतलब है कि डॉ. नवजोत कौर का पिछले हफ्ते चौथी कीमोथेरेपी हुई थी। पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ एक फोटो शेयर की थी। पंजाब मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में 23 अप्रैल को ऑपरेशन किए जाने के बाद डॉ. नवजोत कौर की चौथी कीमोथैरेपी हुई । सिद्धू ने पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि नाखून नीले हैं, बाल उड़ गए हैं, त्वचा पर कुछ चकत्ते हैं लेकिन हौसला आसमान की ऊंचाई पर है। जीने और बीमारी को हराने का उसका दृढ़ संकल्प उस दर्द से कहीं अधिक है जिससे वह गुजर रही है। दर्द को कम करने के लिए उसे बनारस की यात्रा पर लेकर जाऊंगा। पत्नी से किए वादे के अनुसार कांग्रेस नेता उन्हें लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी में आए हैं।

Top