Logo
Header
img

बलरामपुर : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 एकड़ वनभूमि अतिक्रमण मुक्त, आठ मकान ध्वस्त

 बलरामपुर जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आज सोमवार को करीब 100 एकड़ वन भूमि को विभाग ने कब्जा मुक्त कराया है। नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमणकारी कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। जिसके बाद वन मण्डलाधिकारी आलोक बाजपेई के निर्देश में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आठ मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। पूरा मामला जिले के धमनी वनपरिक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर पी-923 का है।

वन विभाग के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बलरामपुर जिले के धमनी वनपरिक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर पी-923 के ग्राम सेमरवा में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रह रहे आठ मकानों को वन विभाग ने ध्वस्त कर आज सोमवार को करीब 100 एकड़ वन भूमि कब्जा मुक्त कराया है। वहीं, एक अन्य प्रकरण में ग्राम सेमरवा के सुदामा, राजमोहन पण्डो, ईश्वर पण्डो एवं बलराम पण्डो को बेदखली की नोटिस जारी की गई है। संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही इनके विरुद्ध भी आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

वन मण्डलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी ने स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि, अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्रामीण नागरिकों से अपील की है कि, वे वन भूमि में अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वन भूमि की सुरक्षा एवं संरक्षण जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

इस दौरान उप वन मण्डलाधिकारी बलरामपुर, प्रशिक्षु एसीएफ, वन परिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर एवं धमनी, थाना प्रभारी थाना-सनावल, तहसीलदार रामचन्द्रपुर, राजस्व अमला तथा वन विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई। इसके अतिरिक्त ग्राम कुशफर के सरपंच एवं पंचगण भी मौके पर उपस्थित रहे।

Top