विदेश सचिव तीन दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे
नई दिल्ली, 13 अप्रैल विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा देर रात तीन दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे।
मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग के मुताबिक विदेश सचिव विनय क्वात्रा 12-14 अप्रैल तक तीन दिवसीय यात्रा के लिए मॉरीशस पहुंचे। यह यात्रा भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा का अवसर प्रदान करेगी।