Logo
Header
img

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में हो सकती है बारिश, ठंड पर लगा ब्रेक

भोपाल, 30 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पर ब्रेक लग गया है। खंडवा और मंडला में तो दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह, उमरिया में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा। कई शहरों में रात का पारा 14 डिग्री से ज्यादा रहा। ऐसे में ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मध्यप्रदेश में 'बेमौसम' बारिश फिर शुरू हो गई है। सोमवार को भोपाल, ग्वालियर-चंबल समेत 16 जिलों में बारिश संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभागों में सोमवार को फिर से बारिश हो सकती है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इन जगहों पर पिछले दो सप्ताह से बारिश हो रही है। इनके अलावा अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश के आसार है। राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स, बैरागढ़, नरेला और कोलार इलाकों में भी बारिश हो सकती है। बैरसिया और नबी बाग इलाके सूखे रह सकते हैं। हालांकि, यहां बादल छाए रहेंगे। दो दिन से बढ़ रहा तापमान, आज से बढ़ेगी ठंड बीते दो दिनों से दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को खंडवा और मंडला में तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया। नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह और उमरिया में भी दिन में गर्माहट रही। वहीं, रात में नर्मदापुरम का तापमान 16.6 डिग्री पर पहुंच गया है। इंदौर में 15.6, बैतूल में 14.8, धार में 13.9, उज्जैन में 14.6, मंडला में 13, सागर में 13.4, सिवनी में 14.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 जनवरी को तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे ठंड का असर बढ़ जाएगा। 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग ने दो फरवरी से नये सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इससे अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है।
Top