नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में शीतलहर में मामूली कमी आई है, लेकिन कोहरे की मार रेल पर लगातार जारी है। भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 16 रेलगाड़ी निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
इस अधिकारी के मुताबिक इनमें बिहार से चलने वाली अधिकतर ट्रेन हैं। बिहार के दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और गया से चलने वाली ट्रेनें तय समय से एक घंटे से लेकर चार घंटे तक देरी से चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोहरे के कारण लगभग एक माह से रेलगाड़ियों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जनवरी के पहले पखवाड़े में तो राजधानी और शताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों की समयसारिणी प्रभावित हुई।कुछ ट्रेन तो 20 से 24 घंटे की देरी से गंतव्य तक पहुंचीं।