जलपाईगुड़ी, 22 जनवरी (हि.स.)। भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर खाक हो गयी है। घटना मालबाजार के सुभाष मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 के किनारे रविवार तड़के सुबह घटी है। सूचना मिलने पर मालबाजार दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दूसरी तरफ, घटना के बाद पुलिस, नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक तड़के कुछ दुकानों में आग लग गई। दुकानें लकड़ी की बनी हुई थीं। नतीजतन आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। माल महकमा पुलिस अधिकारी रॉबिन थापा ने कहा कि आग लगने की वजह फ़िलहाल साफ नहीं है। हालांकि प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है। दमकल कर्मी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।