Logo
Header
img

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज

धनबाद, 8 अक्टूबर (हि.स.)। धनबाद के सिजुआ बीसीसी एल सिजुआ क्षेत्र के अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता 11 नंबर में रविवार अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज हो गया। हालांकि इस घटना में सभी पांच परिवार के परिजन बाल-बाल बच गये। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर -भटक रहे हैं। भू - धंसान इलाके से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है, जिससे बस्ती के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगो के बीच बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही जोगता थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
Top