Logo
Header
img

राजगढ़ः घर से नकदी व गहने चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार, भेजा जेल

राजगढ़,20 सितम्बर (हि.स.)। मलावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार माह पूर्व मकान की दीवार में गड्डा कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नकदी व गहने जब्त किए गए और अदालत में पेश कर नरसिंहगढ़ जेल भेजा गया।


थाना इंचार्ज गुलाबसिंह धाकड़ ने शुक्रवार को बताया कि 15 मई को मलावर निवासी संतोष पुरी ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश घर के पीछे की दीवार में गड्डा कर अल्मारी में रखे सोने के टाॅप्स व बाली, चांदी की पायजेब और तीस हजार नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने अमिताभ कंजर, हरीशंकर कंजर, कन्हैयालाल, चरणसिंह और शंकर लोधा सर्वनिवासी लक्ष्मीनगर कुंभराज जिला गुना को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार किया, जिनके कब्जे से सोने-चांदी के गहने और 12 हजार नकद जब्त किए गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां नरसिंहगढ़ जेल दाखिल किया गया।

Top