Logo
Header
img

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज से

भोपाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है। यह चार दिवसीय सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन भी होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय सत्र में 18 एवं 19 दिसंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा शपथ/प्रतिज्ञान दिलवाई जाएगी। इसके बाद सत्र के तीसरे दिन 20 दिसंबर को अध्यक्ष का निर्वाचन तथा राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा। वहीं, अंतिम दिन 21 दिसंबर को अन्य शासकीय कार्य संपादित होंगे।
Top