Logo
Header
img

अशोकनगर: पहले मिलकर शराब पी, फिर पैसे के लालच में साथी की हत्या, हत्या आरोपित गिरफ्तार

अशोकनगर, 13 नवम्बर(हि.स.)। जिले के देहात थाना अंतर्गत एक माह पूर्व बीते दशहरा के दिन एक खेत में मिले 60 वर्षीय व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने मृतक से की गई लूट और फिर उसकी हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर सफलता अर्जित की है। देहात थाना प्रभारी आरपीएस चौहान ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार को जानकारी में बताया कि बीते दशहरा के दिन 12 अक्टूबर को ग्राम कोलुआ में परमवीर सिंह सिख्ख के खेत में एक शव बरामद किया गया था, पुलिस ने शव की पहचान लाल साहब पुत्र प्यारेलाल कुशवाह (60) डोंगरा पछार प्याऊ चक्क के रूप में की थी।


पुलिस उक्त मामले पुलिस ने खुलासा कर बताया कि मृतक लाल साहब कुशवाह और आरोपित दीनू उर्फ दिनेश कुशवाह निवासी जेल के पीछे, अशोकनगर ने वारदात के पूर्व मिलकर शराब पी थी। इस बीच आरोपित को शराब पी रहे साथी के पास मोटी रकम होने का आभाष हुआ, बताया गया कि चूंकी मृतक सोयबीन बेचकर पैसा लेकर लौटा था। आरोपित को पैसे का लालच आ जाने पर उसके द्वारा अपने साथी से करीबन 40 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम देते हुए धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और उसकी बाईक भी अपने साथ ले गया था। टीआई आरपीएस चौहान ने बताया कि उक्त मामले में हत्या आरोपित दीनू कुशवाह के पास से धारदार चाकू और छुपाकर रखी गई मृतक की बाईक बरामद करते हुए आरोपित दीनू कुशवाह को गिरफ्तार किया है।


Top