Logo
Header
img

सिरसपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पेपर गोदाम व पश्चिम विहार में दो कारों में लगी आग

नई दिल्ली, 21 अप्रैल राजधानी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में भीषण आग लगने की घटनाएं हुई हैं। दोनों मामलों दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार आग की पहली घटना बाहरी उत्तरी जिले के सिरसपुर गांव की है। दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को शुक्रवार सुबह करीब 7.24 बजे सूचना मिली कि सिरसपुर गांव के गली संख्या-एक स्थित पेपर गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग की दूसरी घटना बाहरी जिले के पश्चिम विहार इलाके की है। यहां बीती देर रात डीडीए के खाली ग्राउंड में पार्किंग में खड़ी दो कारों में आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंचीं और आधा घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार खाली ग्राउंड में 30 से 40 वाहन खड़े थे। अगर समय से पता नहीं चलता तो इन सभी में आग लग सकती थी। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Top