Logo
Header
img

पलवल : आग लगने से 18 झुग्गियां हुईं खाक

किराए की जमीन पर बनी थी झुग्गियां, झुग्गी में भरा था कबाड़

मंगलवार की सुबह पलवल की 18 झुग्गियों में आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गई। आग लगने कि घटना से पहले झुग्गियां खाली हो चुकी थी।

घटना सोहना रोड स्थित परशुराम कॉलोनी के पास की है। जहां की झुग्गियों में कबाड़ की खरीद बिक्री का काम हो रहा था। जानकारी के मुताबिक इन 18 झुग्गियों में लगभग दो सौ लोग रहते थे। झुग्गियों में आग लगने से गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे, इससे स्थिति और बिगड़ गई।

फायर ब्रिगेड अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि सुबह सवा 10 बजे कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। पहले तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन बाद में एक गाड़ी को बुलाया गया। 12 दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया। झुग्गियों के अंदर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान और कबाड़ा भरा हुआ था। आग बुझाने के दौरान गैस के छोटे और बड़े सिलेंडरों के फटने से परेशानियों को सामना करना पड़ा। इसी कारण आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया, लेकिन झुग्गियों को नहीं बचाया जा सका।

ठेकेदार तुहरुद्दीन ने बताया कि सुबह के वक्त 150- 200 लोगों की भीड़ अचानक आई थी, जिन्हाेंने झुग्गियाें को खाली कराने को कहा था। झुग्गियां जिस जमीन पर बनी हुई थी उसके मालिक सुरेश व उसके भतीजे कृष्ण ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन दो वर्ष से कबाड़ का काम करने वालों को किराए पर दे रखी थी।

Top