Logo
Header
img

धारावी झोपड़पट्टी में आग लगने से 25 से ज्यादा घर जलकर खाक

मुंबई, 22 फरवरी (हि.स.)। मुंबई के धारावी इलाका स्थित कमलानगर झोपड़पट्टी में बुधवार सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग जाने 25 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार धारावी के कमला नगर के एक झोपड़े में आज सुबह अचानक आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार 25 से ज्यादा घर जल गए हैं। लेकिन आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों को तत्काल मौके से हटा दिया गया था, इसी वजह से अब तक यहां कोई हताहत नहीं हुआ। घारावी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के जवानों को सहयोग कर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
Top