Logo
Header
img

दादर ईस्ट में बिल्डिंग की 42वीं मंजिल पर लगी आग, लोग सुरक्षित

मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। दादर ईस्ट में गुरुवार देररात आरए रेजीडेंसी बिल्डिंग की 42वीं मंजिल पर आग लगने से खलबली मच गई । सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंची। इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया है। इस समय कूलिंग का काम जारी है। दादर पुलिस का कहना है कि यह बिल्डिंग 44 मंजिली है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जहां तक नुकसान की बात है तो पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया। कुछ लोग आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बता रहे हैं।
Top