Logo
Header
img

साल्टलेक में लगी भीषण आग, सौ से अधिक दुकानें खाक

कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स.)। साल्ट लेक के एफडी ब्लॉक के अस्थायी बाजार में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई जिसमें सौ से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आग सबसे पहले एक फूल की दुकान में लगी। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी के मुताबिक घटना में भोलानाथ पाइक नामक नगरपालिका के कचरा विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया है। घायल कर्मचारी को विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फूल की दुकान के मालिक देवप्रसाद पुरकाइत ने कहा कि सुबह उठा और सुना कि आग लग गई है लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि आग कैसे लगी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि संभवत: आग शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। लेकिन जांच किए बिना पर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है।
Top