Logo
Header
img

दो मंजिला मकान में लगी आग

हावड़ा, 17 जनवरी(हि.स.)। हावड़ा जिला के सालकिया में एक पुराने मकान में अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में मकान के अंदर फंसे दो भाई-बहनों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना सालकिया के अरविंद रोड की है। यहां एक दो मंजिला मकान में मंगलवार त़ड़के दो बजे के करीब आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने धुंआ निकलता देख दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल की तीन इंजनों ने ढाई घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग में सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। इस दौरान मकान में रह रहे भाई-बहन फंसे हुए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने बचा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनो भाई-बहन मानसिक रूप से बीमार हैं। एक अग्निशामक अधिकारी का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। मामले की जांच की जा रही है।
Top