Logo
Header
img

कैथल:जमीन का बयाना लेकर नहीं कराई रजिस्ट्री,मामला दर्ज

कैथल शहर की पट्टी अफगान स्थित जमीन का बयाना लेकर मालिकों ने रजिस्ट्री करवाने से मना कर दिया। थाना शहर पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

थाना शहर में दर्ज एफ आई आर के अनुसार सिरटा रोड निवासी पूनम व कंचन ने बताया कि पट्टी अफगान कैथल में स्थित एक किला आठ कनाल जमीन आशा रानी पुत्री गुरदिता मल निवासी पट्टी अफगान कैथल से 27 लाख रुपए प्रति किल्ला की दर से विक्रय समझौते के माध्यम से खरीदी। 9 जनवरी 2023 को यह रुपए ब्याना के रूप में दे दिए। इस दौरान जमीन का समझौता तय हुआ। आरोपियों ने कहा कि फसल खड़ी है। इसलिए वे इसकी रजिस्ट्री नहीं करवा सकते। जबकि आशा रानी व उनके पति विजय कुमार ने उक्त भूमि का कब्ज़ा उन्हें दे दिया था।

18 जुलाई 2023 को 27 लाख रुपए बयाना लेकर भी उन्होंने 7 महीने तक रजिस्ट्री नहीं करवाई। रजिस्ट्री करवाने की बात की तो बिना किसी कारण के आरोपियों ने उन्हें गालियां दी और दो महिलाओं के साथ मारपीट भी की। आरोपी राम चंदर, नमन, मीनू और आशु ने उनके साथ हाथापाई भी की। इसके बाद 28 जुलाई को पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं की तो उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेशों पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि पूनम व कंचन की शिकायत पर पट्टी अफगान निवासी राम चंद्र, नमन, महादेव कॉलोनी निवासी आशा, मीना, मेजर सिंह, हैप्पी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।


Top