जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री कैटरिना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल सोमवार की दोपहर को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने नये साल की शुभकामनाएं प्रेषित की। बाद में वह निजी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। दोनों संभवत: जवाईबांध के आस पास न्यू ईयर सेलिब्रेशन को आए है।
जानी मानी फिल्म अभिनेत्री कैटरिना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल दोपहर में एयर इंडिया की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी। प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंवचाई। सूत्रों के अनुसार दोनों यहां पर नए साल के जश्र के लिए आए है। वे बाद में एयरपोर्ट से सीधे जवाई बांध को निकल गए।