Logo
Header
img

कुमारधुबी बाजार में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

धनबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। धनबाद जिले के कुमारधुबी बाजार में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानदारों ने बताया कि देर रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे। वहां अफरा- तफरी मची थी। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद चिरकुंडा, कुमारधुबी, मैथन और पंचेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मैथन से अग्निशमन की चार गाड़ियां आईं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में चार कपड़ों की दुकान, दो दशकर्मा भंडार, छह सब्जी की दुकान और सात फल की दुकानें जलकर राख हो गई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Top