Logo
Header
img

सागर: कीटनाशक दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

सागर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले के बीना में अंबेडकर तिराहे के पास शनिवार की सुबह कीटनाशक दुकान में आग लग गई । सूचना के बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई , लेकिन दुकान में रखा सारा सामान और कीटनाशक जलकर खाक हो गए । जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अंबेडकर चौराहे के पास एक दुकान से लोगों ने धुआं निकलते देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। बीना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दुकान की शटर बंद होने के कारण पानी दुकान के अंदर नहीं जा पा रहा था , फिर भी अन्य प्रयास करके करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों के सहयोग से दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया । आगजनी के कारण दुकान में रखी सभी दवाएं और सामान जलकर खाक हो गया है। वही मौके पर तमाशबीनों की भी काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। जिन्हें पुलिस ने मौके से दूर किया। पुलिस ने लोगों को समझाइश दी कि वह दुकान में लगी आग के संपर्क में ना आए, क्योंकि दवाओं के कारण धुंआ भी जहरीला हो सकता है, जिसके चलते शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। मची अफरा तफरी आगजनी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाफी रहा। हालांकि समय रहते नगर निगम के दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है दुकानदार के बयान भी लिए जा रहे हैं। नुकसान का भी अभी तक कोई आकलन नहीं आ पाया है।
Top