Logo
Header
img

राजनांदगांव में दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर, चार की मौत व एक गंभीर

 राजनांदगांव जिले में सोमवार को दो बाइकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार बाइकसवारों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना छुरिया-डोंगरगांव मार्ग पर बोईरडीह में एक पल्सर प्रो से शिव नेताम, मोमेंद्र कुंजाम और तिलक मंडावी छुरिया से पांडेटोला की ओर जा रहे थे। जबकि शिकारीमहका गांव से आ रही एक अन्य बाइक पर हितेश चौरे और दिलीप गोंड़ छुरिया सवार थे। दोपहर करीब 12 बजे पुल पर दोनों बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार चारो लोगों हितेश चौरे, दिलीप गोंड़ छुरिया, शिव नेताम और मोमेंद्र कुंजाम की मौत हो गई। जबकि एक अन्य सवार तिलक मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया गया कि दुर्घटना में हितेश चौरे की मौके पर ही मौत हो गई थी, दिलीप गोंड़ को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि पल्सर सवार शिव और मोमेंद्र की भी मौत हो गई।

Top