गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी के बीच फेरी सेवा आज से बहाल हो गई है। अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने एक अधिसूचना के माध्यम से यह खुलासा किया है। विभाग की अधिसूचना के अनुसार फेरी सेवा रात 8.15 बजे तक जारी रहेगी।
गौरतलब है कि गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी के बीच नौका सेवा 29 अगस्त से निलंबित थी। अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने ब्रह्मपुत्र नद में बढ़ते जलस्तर के कारण नौका सेवाओं को निलंबित कर दिया था। फिलहाल विभाग ने ब्रह्मपुत्र का जलस्तर कुछ स्थिर होने के बाद पानी के खतरे के निशान से नीचे आने के बाद नौका सेवा बहाल करने का फैसला लिया है।