लासी गांव में भालू की दहशत, गौशाला की छत फाड़ कर गाय को मार गिराया
गोपेश्वर, 28 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के लासी गांव में शनिवार की सुबह भालू ने गौशाला की छत फाड़ कर उसमें बंधी गाय को मार गिराया है। इससे पूर्व भी भालू एक अन्य गाय को मार चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
ग्राम प्रधान नयन कुंवर ने बताया कि शनिवार को भोपाल कुंवर की गोशाला की छत को तोड़कर अंदर बंधी गाय पर हमला कर उसे मार दिया है। इससे पहले देवचंद्र सिंह की एक गाय को भी इसी तरह मार चुका है। उन्होंने बताया कि गाय को मारने की सूचना वन विभाग को दे दी गई। उन्होंने विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है।