इजराइल की तकनीक जानकर चौ. भजनलाल ने स्थापित किया था कृषि विज्ञान केन्द्र
आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि चाहे युवा किसान हो या फिर महिलाएं, सभी को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षणों आदि में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। इससे वे विश्वविद्यालय से जुडक़र स्वरोजगार अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकें।
विधायक भव्य बिश्नोई गुरुवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद, सदलपुर की ओर से गांव सदलपुर में 29वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक एवं स्वरोजगार सम्मेलन के साथ व किसान गोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने की। प्रशिक्षण में आठ व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे दूध व इससे बनने वाले उत्पाद, बेकरी, वस्त्र निर्माण, फल व सब्जी प्रशिक्षण, नर्सरी प्रबंधन, बेकरी, स्प्रे तकनीक विषय पर अनुसूचित जाति से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था।
विधायक ने कहा कि विदेशों की बात करें तो इजराइल ऐसा देश है, जहां पानी की किल्लत है लेकिन अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग से इजराइल कृषि क्षेत्र में सबसे अव्वल देश माना जाता है। उन्होंने कहा इन कृषि तकनीकों को जानने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल ने 1990 में इजराइल देश की यात्रा की थी क्योंकि वे चाहते थे कि वहां की तकनीक हरियाणा प्रदेश में लागू कर किसानों को समृद्ध बनाया जा सकें।
उन्होंने कहा किसानों के मार्गदर्शन के लिए सबसे पहले सदलपुर में ही कृषि विज्ञान केंद्र खोला गया था। विधायक ने युवा किसानों व महिलाओं से आह्वान किया कि वे मधुमक्खी पालन, कीट प्रबंधन, पशुपालन, फसल विविधिकरण व बागवानी प्रबंधन अपनाकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं, साथ ही दूसरों को रोजगार देने वाले भी बन सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि किसान की समस्या को अपनी समस्या मानकर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक लगातार अनुसंधान कार्य कर रहे हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है कि किसान की मेहनत बेकार न जाए और उसके द्वारा बोई गई फसल सही समय पर अच्छे से तैयार हो ताकि उसकी भरपूर पैदावार मिल सके। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक निरंतर मेहनत करते हुए विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों और तकनीकों को विकसित करने में जुटे हुए हैं ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने विस्तार शिक्षा की गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। मंच का संचालन सदलपुर के कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य संयोजक डॉ. नरेंद्र ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, शिक्षाविदें, गांव सदलपुर के सरपंच सहित भारी संख्या में महिलाएं व आसपास गांवों के किसान मौजूद रहे। इस दौरान रणधीर पनिहार, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, विकास फुरसाणी, घनश्याम शर्मा, सुकरम तेनलवाली, पवन सांवत, पवन जैन आदि उपस्थित थे।