करंट लगने से किसान की मौत
औरैया, 02 जनवरी (हि.स.)। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात को खेत में पानी लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कछपुरा निवासी 30 वर्षीय सत्यप्रकाश रविवार की रात को गांव के ही महराज सिंह की सबमर्सिबल से अपने खेत में पानी लगा रहा था। खेत में पानी भरने के बाद वह सबमर्सिबल बंद करने गया था, तभी कटीलें तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
अपराध निरीक्षक श्रीकेश भारती ने सोमवार को यह बताया कि मृतक के भाई वेद प्रकाश की तहरीर के आधार पर महराज सिंह, उसके पुत्र गौतम और राजबीर उर्फ गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है