अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल बहुत जरूरी है। आंखों की बीमारी से बचने के लिए विटामिन ए व सी से भरपूर भोजन लेना चाहिए। ताजा व हरी सब्जियां आंखों को ऊर्जा प्रदान करती हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर एवं एएसजीआई हॉस्पिटल के संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय स्थित मानव चिकित्सालय में आयोजित दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर में सीएसए के चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के. सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि कंप्यूटर पर काम करने के दौरान निरंतरता से बचें। आंखों में कुछ पड़ जाने पर रगड़े नहीं बल्कि पानी से धोएं। धूप में निकले तो चश्मा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण कर जरूरी सलाह दी।
डॉक्टर सिंह ने बताया कि छात्र छात्राएं एवं संकाय सदस्यों सहित आज 200 से अधिक नेत्र परीक्षण किए गए। इस अवसर पर एएसजी हॉस्पिटल के राजेश, आशुतोष, मयंक सिंह, गोविंद झा एवं अभिषेक चौरसिया ने सभी मरीजों के नेत्र परीक्षण किया।