Logo
Header
img

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की मनीं पुण्यतिथि ,आदर्शों को अपनाने का संकल्प

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई ।उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया ।भारतीय जनता पार्टी नवादा कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार, प्रताप रंजन ,अरविंद कुमार गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सपनों का भारत बनाने का भी संकल्प लिया ।


जिले के कौआकोल प्रखण्ड में बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। कौआकोल दुर्गामण्डप में भाजपा पूर्वी मण्डल के अध्यक्ष अजित कुमार वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया एवं उन्हें याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के प्रति समर्पित रहा। इनके जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है। उनका मूल्यों व आदर्शों आधारित जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अटल बिहारी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता,प्रखर राजनीतिज्ञ,नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता,सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार,पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के धनी थे। मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Top