Logo
Header
img

बीएड प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को, 10 फरवरी से भरे जाएंगे आवेदन

रांची, 02 फरवरी (हि.स.)। झारखंड के सरकारी और निजी बीएड संस्थानों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका एवं पलामू जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। झारखंड राज्य स्थित विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए कुल सीटों में 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी, जबकि 15 प्रतिशत सीटें खुली रहेंगी। इसके तहत इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च तक भरे जाएंगे। आनलाइन प्रवेश पत्र पर्षद की वेबसाइट पर परीक्षा से चार दिन पूर्व डाउनलोड किया जा सकेगा।
Top