इटावा, 20 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम से औरैया जा रहे बाइक सवार दो बाउंसर की हाइवे के पुल पर रेलिंग से टकराने के बाद बाइक समेत चालीस फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना देर रात की है। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रांतर्गत आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीतीरात पुल के ऊपर से बाइक समेत चालीस फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। युवकों की जेब से मिले कागजों से दोनों की पहचान औरेया जिले के नीलकंठ पुरवा दिबियापुर निवासी आकाश और कानपुर देहात के पतारी निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। दोनों दोस्त हैं और गुरुग्राम में प्राइवेट मॉल में बाउंसर की नौकरी करते थे। छुट्टी लेकर बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।