इटावा, 27 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर नाराजगी जताई है । उन्होंने कहा कि जिसने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई उन्हें भाजपा ने सम्मान देने का काम किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।
गुरुवार देर शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति और संस्कृत की पहचान भगवान श्री राम है मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम को जिसने भी नकारा है जिसने विरोध किया है उसका सफाया हो गया है । भगवान श्री राम सबको शरण देते है हम तो कहते हैं कि भगवान राम मौर्य का भी उद्धार करेंगे, उन्होंने कहा कि इससे मूर्खतापूर्ण बयान और कोई नही हो सकता।
जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और उनको स्पष्ट करना चाहिए नहीं तो अखिलेश यादव की चुप्पी को मौर्य के बयान का समर्थन माना जायेगा अन्यथा उनको स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।
स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा नेता जी मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण के बयान को लेकर कहा कि यह बात अपने दिल से पूछें कि कल्याण सिंह बहुत बड़े नेता थे उनका शव उनके घर के पास रखा रहा और अखिलेश यादव पुष्प अर्पित करने तक नहीं गए थे जबकि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह के निधन पर कल्याण सिंह के पुत्र गए थे इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी सोच और भाजपा की सोच में जमीन आसमान का फर्क है। वह दिल में सोच ले अगर देश की सत्ता उनके हाथ में होती तो क्या किसी भाजपा के नेता का इस तरह से सम्मान करते,हमारी पार्टी बड़ा दिल रखती है। बड़े निर्णय बड़े लोग बड़े सोच के साथ लेते है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई हो उसका भी इस तरह का सम्मान भाजपा ने किया है।
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के द्वारा नेता जी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर कहा कि जब डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे तब वह यह काम करें अच्छा है उनको मेरी शुभकामनाएं हैं।