Logo
Header
img

अब एरेटो ई-कॉमर्स के सभी प्रमुख प्लेटफार्म पर

फेस्टविल सीजन में एरेटो के किड्स शूज अब अमेजन, माइंट्रा और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे। यह जानकारी एरेटो के सीईओ और सह-संस्थापक सत्यजीत मित्तल ने दी।

उन्होंने कहा कि त्योहारों का समय ब्रांड्स के लिए विशेष अवसर होता है। इसलिए हम अब भारत में अपनी ई-कॉमर्स स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।एरेटो के किड्स शूज अमेजन, माइंट्रा और फ्लिपकार्ट जैसे मुख्य प्लेटफार्म पर 10 से15 प्रतिशत की छूट पर (2299 से 3099 रुपये के बीच) उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पुणे का फ्लैगशिप स्टोर शानदान प्रदर्शन कर रहा है।

Top